गाजीपुर: जखनिया के व्यापारी आज उपजिलाधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव से मुलाक़ात करके जो साप्ताहिक बंदी शुक्रवार को होती है उस बंदी को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए आग्रह और निवेदन किया। उक्त अवसर पर व्यापारी नेता प्रमोद वर्मा ने कहा विगत कुछ शुक्रवार को जो स्थानीय दुकानदार हैं वह चोरी छुपे अपनी दुकान खोल कर व्यवसाय कर रहे हैं, जिससे जो जखनिया बाजार के बाहर के जो व्यापारी यहां अपनी दुकान खोले हैं उनके मन में अपने ही व्यापारियों के प्रति मनमुटाव की स्थिति पैदा हो रही है, जिसकी शिकायत लगातार आ रही है, जो अच्छी बात नहीं है।
श्रम कानून के तहत शासन ने जो निर्णय लिया है उसका पालन सबको करना चाहिए। साप्ताहिक शुक्रवार के बंदी के दिन नियम के अंतर्गत जो दुकान आती है उसको पूर्ण रूप से बंद करके रखना चाहिए। व्यापारियों ने प्रशासन से भी सहयोग मांगा और आग्रह किया के बंदी के दिन बाजार में प्रशासन द्वारा चक्रमण हो और जो भी प्रशासन के नियम के खिलाफ बंदी नहीं करता है, तो उनके दुकानें खुली होने पर जुर्माना लगाया जा जाए और कानूनी कार्रवाई की जाए। व्यापार मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पाण्डेय ने कहा किसी भी हालत में जखनिया के व्यापारियों में दुकान खोलने के लिए मनमुटाव और संघर्ष की स्थिति न पैदा हों, सप्ताहिक बंदी के नियम का पालन सबको करना होगा।
इस पर उपजिलाधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव ने व्यापारियों को उचित आश्वासन दिया और श्रम विभाग के जिलाधिकारी से वार्ता किया और प्रशासन को निर्देश दिया की शासनानुसार दुकान बंद रहेगी और जो दुकान नियमाविरुद्द खुली पायी जाएगी उसपर उचित जुर्माना किया जायेगा। मौके पर व्यापारी नेता अशोक गुप्ता, विजय गुप्ता, वीरेंद्र पांडेय, गोपाल मद्धेशिया, धर्मेंद्र चौरसिया, अशोक जायसवाल, प्रशांत सिंह, भोला जायसवाल, मुकेश वर्मा, सुनील सिंह टिंकू, चिंटू गुप्ता, अबरार अहमद सहित प्रमुख व्यापारी लोग उपस्थित रहें।
Comments are closed.