जमशेदपुर:पुलिस ने जमशेदपुर में सेक्स रैकेट का खुलासा किया है।शहर के साकची थाना क्षेत्र के कालीमाटी रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में जिस्मफरोशी का काला कारोबार खुलेआम चल रहा था। पुलिस को जैसे ही इस बात की भनक लगी, छापेमारी कर इस काले कारोबार का खुलासा कर दिया। पुलिस की छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गई।बताया जाता है कि साकची थाना पुलिस को जानकारी मिली थी कि शहर के एक गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गेस्ट हाउस में छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 6 युवक और 4 लड़कियों को हिरासत में लिया। गेस्ट हाउस से कई आपत्तिजनक सामानों को भी पुलिस ने जब्त किया।इधर पुलिस की कारवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए लड़कों और लड़कियों से पूछताछ कर रही थी और इस रैकेट को संचालित करने वाले लोगों की तलाश में जुट गई।बताया जाता है कि गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट संचालित हो रहा था। वहां प्रेमी युगलों को अनैतिक कार्य करने के लिए कमरा भी उपलब्ध कराया जाता था।इसको लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी।
मामला संज्ञान में आते ही धालभूम एसडीओ ने इस मामले की जांच के लिए तत्काल एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट सुनील कुमार को छापेमारी के लिए भेजा। साकची पुलिस के साथ मिलकर एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट ने मामले की जांच की।जिसमें उन्होंने शिकायत को सही पाया। मौके से छह युवक और चार युवतियों को हिरासत में लिया गया।सभी से साकची थाना में पूछताछ की जा रही थी।गेस्ट हाउस से बड़े पैमाने पर बीयर की बोतलें बरामद हुई।इस अवैध धंधे में कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस द्वारा इसकी जांच की जा रही है।
Comments are closed.