आगरा: फतेहाबाद रोड स्थित गांव बास महापात मलेला में स्कूल बस का इंतजार कर रहे छह बच्चों में कार सवार ने टक्कर मार दी, जिसमें दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।कुंडोल के गांव बास महापात मलेला निवासी रुपेश और परमहंस किसान हैं। उनके बच्चे स्कूल जाने के लिए फतेहाबाद रोड पर बस का इंतजार कर रहे थे। आगरा की तरफ से तेज रफ्तार में जा रहे कार सवार ने रॉन्ग साइड में जाकर छह बच्चों को टक्कर मार दी।
हादसे में रुपेश के बेटे अरविंद और परमहंस की बेटी प्रीति की मौके पर ही मौत हो गई। चार बच्चों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका का इलाज चल रहा है।हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों ने कार सवार लोगों को पकड़ लिया। घटना की जानकारी पर परिजन मौके पर पहुंच गए। उन्होंने फतेहाबाद मार्ग पर जाम लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है। दो बच्चों की मौत से गांव में कोहराम मच गया है।
Comments are closed.