गोरखपुर: जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।घटना बुधवार की रात साढ़े आठ बजे की है। आरोप है कि लगातार दो दिनों से भाजयुमो के एक जिला पदाधिकारी नारियल पानी की दुकान पर जा रहे थे। मनमाने भाव में नारियल पानी पीने का दबाव बना रहे थे। आरोप है कि नशे में खुद को सत्ताधारी पार्टी से जुड़ा बताते हुए रौब जमाते थे। नारियल पानी के बाद दाम के बदले आधी रकम दुकानदार को दे रहे थे। मना करने पर खुद का परिचय देते हुए रौब जमाना शुरू कर दिया और दुकानदार के घर की महिला का हाथ पकड़ लिया।
जिसके बाद मामला बढ़ गया और नाराज दुकानदारों व राहगीरों ने नेता जी की पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस से भी वे उलझ गए तो उन्हे कैंट थाने लाया गया। पीड़ित पक्ष मुकदमा कराने को तैयार नहीं था इसलिए तहरीर नहीं दी वरना वे हवालात के पीछे होते।दुकानदार के विरोध करने पर अपशब्द बोलने लगे। इसी बीच और दुकानदार इकट्ठा होकर भाजयुमो नेता को जमकर धुन दिए। वे छात्र संघ के पूर्व पदाधिकारी भी बताए जा रहे हैं।
सूचना पर कैंट थाने की पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस से भी उनकी नोकझोंक होने लगी। जिसके बाद उन्हे और उनके एक समर्थक को पुलिस कैंट थाने लेकर आई।कैंट इंस्पेक्टर रणधीर मिश्रा ने बताया कि नारियल पानी के दाम को लेकर घटना हई थी। किसी ने तहरीर नहीं दी। दोनों पक्ष लिखापढ़ी के बाद समझौता कर लिए। भविष्य में इस तरह का मामला नहीं हो चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
Comments are closed.