मध्यप्रदेश:कटनी जिले में बड़ा रेल हादसा हुआ है। एक मालगाड़ी के चार डिब्बे बेपटरी हुए हैं। कटनी के स्टेशन के पास यह हादसा हुआ। बिलासपुर से सीमेंट लादकर एनकेजे होते हुए मानिकपुर जा रही मालगाड़ी कटनी जंक्शन पहुंचने से पहले बेपटरी हो गई।मामले की जानकारी लगते ही रेल महगमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे एरिया मैनेजर समेत बड़े अधिकारियों ने मोर्चा संभाला। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया।
रेल हादसे के चलते एक दर्जन से अधिक ट्रेन प्रभावित हुई हैं, जिनमें बिलासपुर, शहडोल, सतना जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं। एनकेजे के एरिया मैनेजर आशीष रावलानी ने बताया कि बीसीएन रैक है। इसके चार वैगन बेपटरी हुए हैं। एनकेजे से यह मालगाड़ी कटनी आ रही थी। साढ़े 11 बजे इसके बेपटरी होने की खबर आई है। सतना, प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। बिलासपुर से भोपाल, गुना और झांसी जाने वाली ट्रेनों पर कोई असर नहीं हुआ है। जल्द से जल्द ट्रैक साफ किया जाएगा।
Comments are closed.