एटा-अलीगंज नगर पालिका क्षेत्र में फर्जी मतदान को लेकर दो प्रत्याशियों के बीच हुआ पथराव

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश–  के एटा में अलीगंज में वार्ड संख्या 11 के मतदान केंद्र इस्लामिया अल्ताफिया हायर सेकेंड्री स्कूल पर मतदान के दौरान पथराव होने से भगदड़ मच गई और लाठी डंडा भी चले। इसमें निसार उर्फ भूरा, अफसर अली, मुतलिफ, कमरुल हसन, बाबर खां, आदिल और नौ वर्षीय रिहान घायल हो गया।इनमें कुछ पथराव और लाठी-डंडों से हमले में घायल हुए हैं तो कुछ भगदड़ में जख्मी हुए हैं। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया।

सभासद पद के घायल प्रत्याशी बाबर खां का आरोप है कि प्रत्याशी निसार उर्फ भूरा अपने रिश्तेदारों को बुलाकर फर्जी मतदान करा रहा था, जबकि ऐसे ही आरोप निसार ने भी लगाए हैं।पथराव होने से मतदान कर्मियों और मतदाताओं में भी दहशत फैल गई और मतदान रुक गया। मतदाता बूथ पर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। इधर पथराव होने से पूरा कस्बा क्षेत्र में बवाल होने की अफवाहें फैल गईं। पुलिस बल सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचा और लोगों को समझा बुझाकर पुन: मतदान शुरू कराया गया।
नगर पालिका परिषद अलीगंज के वार्ड संख्या 5 के मतदान केंद्र पुराना बस स्टैंड आंबेडकर पार्क पर शाम 6 बजे मतदान की समाप्ति के बाद मतपेटियों को मतदान कर्मी सील कर रहे थे। तभी आसपास के मकानों की छतों से पत्थर बरसाए गए।

इसको लेकर सुरक्षा कर्मी व अन्य कर्मचारी बचाव में छिपने लगे। यहां दहशत बन गई। मामले की सूचना पर एसडीएम मानवेंद्र सिंह और सीओ सुधांशु शेखर पुलिस बल के साथ पहुंचे। तब मतपेटियों को लेकर कर्मी निकल सके। पथराव में देवेंद्र कुमार घायल हुआ है।  दोपहर में आपस में ही दो लोग भिड़ गए थे। जबकि शाम को पोलिंग पार्टियां निकलने के बाद लोगों ने आपस में ईंट-पत्थर फेंके हैं। मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More