उन्नाव:आसीवन थानाक्षेत्र में हुई प्रेमी युगल की हत्या में नामजद किशोरी के भाई, चाचा सहित चार को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार किशोर का अपहरण करने के बाद किशोरी के परिजनों ने डंडे से पीटा और गला दबाकर मार दिया था। इसके बाद घटना को प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके पिता, भाई, चाचा व अन्य ने खींचकर स्कार्पियों में डाला और गांव से दूर बाग में ले जाकर किशोरी की दुपट्टे से किशोर को फंदे से लटकाया फिर दुपट्टे के दूसरे सिरे में फंदा बनाकर किशोरी के गले में डाला और जिंदा ही लटका दिया था।
हत्यारोपियों की जुबानी सुन पुलिस भी सिहर गई। आसीवन थानाक्षेत्र के कायमपुर निबरवारा गांव में राकेश सिंह की बेटी निक्की (17) का गांव के ही छोटेालाल पासवान के बेटे अखिलेश उर्फ छोटू (17) की प्रेम प्रसंग के चलते नौ मई को हत्या कर दी गई थी। प्रेमिका के घर वालों ने अखिलेश का अपहरण कर पहले उसे पीटा था बाद में बेटी निक्की के साथ एक दुपट्टे से गांव के बाहर तालाब किनारे जखैला गांव निवासी नसरत की आम की बाग में लटका दिया था।
घटना के बाद पुलिस ने मृतक अखिलेश के पिता छोटेलाल की तहरीर पर मृतका के पिता, भाई, चाचा सहित सात के खिलाफ हत्या और एससी/एसटी के तहत रिपोर्ट दर्ज की थी।आरोपियों की निशानदेही पर वह डंडा भी बरामद किया गया है जिससे किशोर को पीटा गया था। स्कार्पियों में मिले खून के नमूने जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजे गए हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक स्वदेश कुमार यादव, एजाज अहमद, हेड कांस्टेबल उमेश सैनी, कांस्टेबल विजय राना, विष्णुदयाल और अरविंद कुमार शामिल हैं।
Comments are closed.