हरियाणा: अंबाला में तेज रफ्तार प्राइवेट कॉलेज की बस ने बाइक सवार को कुचल दिया। ड्राइवर ने अगला टायल उसके सिर पर चढ़ा दिया। हादसा कालका चौक पर गुरुवार शाम हुआ।सिटी के हीरा नगर निवासी ललित कुमार ने बताया कि वह अपनी बाइक पर बलदेव नगर फाटक के पास किसी काम से आया हुआ था। जब वह वापस मार्केट जाने लगा तो कालका चौक के पास उसे गांव कृष्णा कॉलोनी निवासी उसका साला सौरव मिला।
दोनों अलग-अलग बाइक पर अंबाला सिटी की तरफ जाने लगे।ललित ने बताया कि जब सौरव कालका चौक से अंबाला सिटी की तरफ मुड़ने लगा तो तेज रफ्तार प्राइवेट कॉलेज की बस आई और सौरव को सीधी टक्कर मारी। सौरव के ऊपर से बस का अगला टायर निकल गया। हादसा होने के बाद भीड़ एकत्रित हो गई।
राहगीरों और होमगार्ड की मदद से उसने अपने साले को सिविल अस्पताल अंबाला सिटी पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।शिकायतकर्ता ने बताया कि बस का नंबर PB-65L-6727 था। पूछताछ में आरोपी बस चालक ने अपना नाम दविंद्र सिंह वासी डेरा बत्ती बीसी बाजार अंबाला कैंट बताया। बलदेव नगर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 279 व 304-A के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Comments are closed.