मध्य प्रदेश: मुरैना के जोरा स्थित हनुमान चौराहे पर 14 वर्षीय किशोरी और 23 वर्षीय युवक की गोली लगने से मौत हो गई। किशोरी का नाम सोनिया पुत्री स्वर्गीय लोकेंद्र गोस्वामी और युवक का नाम विजय पुत्र रघुवीर प्रजापति निवासी पुराना जोरा बताया जा रहा है। नगर निरीक्षक ओपी रावत फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। दोनों की मौत हो जाने के बाद दहशत में बाजार बंद हो गए हैं।
घटना के सीसीटीवी देखे जा रहा हैं।उज्जैन में हत्या के आरोपी जितेंद्र उफ जीतू गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए वह रेलवे ब्रिज से गिर गया, जिस कारण उसके दोनों पैरों में चोट आई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जीतू गुर्जर पर 4 मई को सरेआम गोली मारकर राजू द्रोणावत की हत्या करने का आरोप है।
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार सुबह जीतू के रेलवे ब्रिज के पास होने की जानकारी मिली थी, जब उसे पकड़ने पहुंचे तो वह भागने लगा। इसी दौरान वह ब्रिज से नीचे गिर गया। फिलहाल बाबू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।तीन दिन पहले हत्या के आरोपी बाबू भारद्वाज को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया था। उसके दोनों पैरों में गोलियां लगी हैं।
Comments are closed.