वाराणसी मिर्जामुराद:आज लोक समिति और आशा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में प्रधानमंत्री संसदीय क्षेत्र के बेनीपुर,करधना और भीटकुरी गांव में मासिक स्वच्छता का आयोजन किया गया। इस दौरान लड़कियों और महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरित किया गया। कई गांव से आई लड़कियों और महिलाओं ने माहवारी पर जागरूकता रैली निकाली। रैली में शामिल महिलाएं व लड़कियां ‘माहवारी पर चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ जीवन से नाता जोड़ो।’ ‘मां बनने पर गर्व है फिर माहवारी पर क्यों शर्म है।’ ‘पीरियड का खून नहीं तुम्हारी सोच गंदी है।’ जैसे नारे लगा रही थीं।
सभी के हाथों में पोस्टर भी थे जिन पर माहवारी स्वच्छता पर स्लोगन लिखे थे। इस दौरान माहवारी स्वच्छता पर सभा का आयोजन किया गया। जहां माहवारी को लेकर भ्रांतियों और संकोच को छोड़ने पर चर्चा हुई। लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने बताया कि माहवारी स्वच्छता पखवाड़ा अभियान 28 मई विश्व माहवारी दिवस तक चलेगा. अभियान के तहत आराजी लाइन और सेवापुरी ब्लाक के तीस गांव में जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक,पर्चा वितरण और सेनेटरी पैड बांटकर लोगों को जागरूक किया जायेगा. कार्यक्रम में मुख्य रूप अनीता, आशा,राजकुमारी,शीला, सोनी, नीलू, कविता,पूनम,ज्योति,सुषमा,कंचन,आरती, सोनम,प्रीति, सरिता आदि मौजूद रहीं।
Comments are closed.