हरियाणा: यमुनानगर में सीआईडी अफसर की बस की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा कमानी चौक के पास हनुमान मंदिर के सामने हुआ। यहां रोड क्रॉस करते वक्त वह बस से टकरा गए। इसके बाद बस का टायर उनके ऊपर से गुजर गया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।मृतक सीआईडी अफसर आनंद कुमार यमुनानगर की गीता कॉलोनी में रह रहे थे। वह मुलाना सीआईडी में एसआई के पद पर तैनात थे। बीते कल यमुनानगर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कार्यक्रम में ड्यूटी देने के लिए मुलाना से यमुनानगर आए था।
शुक्रवार सुबह रोड क्रॉस करते वक्ता रोडवेज की बस के पिछले टायर के नीचे आ गए।इसकी सूचना मिलते ही सदर थाना के प्रभारी पृथ्वी सिंह कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक अफसर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए यमुनानगर के सिविल अस्पताल में भेज दिया है।बस ड्राइवर गुरमीत सिंह ने बताया कि वह बस लेकर यमुनानगर बस स्टैंड से नारायणगढ़ जा रहा था। इस बीच कमानी चौक से आगे हनुमान मंदिर के बिल्कुल सामने जब अफसर रोड क्रॉस कर रहा था तो अनबैलेंस होकर बस से टकरा गया और फिर बस के टायर के नीचे आ गया। वहीं पुलिस ने कहा कि इस बारे जानकारी एकत्रित कर रहे हैं।
Comments are closed.