कंचौसी औरैया: शुक्रवार को कंचौसी रेलवे स्टेशन की पूर्वी केबिन क्रासिग पर ट्रैक मरम्मत के दौरान दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर ट्रेनों का संचालन पूरे दिन बाधित रहा। 25 किमी प्रति घंटा के काशन पर ट्रेनों को पास कराया जा सका। एक्सप्रेस के साथ मालगाड़ियां धीरे-धीरे गंतव्य की ओर निकलती रहीं। इस बीच क्रासिग बंद होने के बावजूद नियमों की अनदेखी वाहन सवारों व राहगीरों ने की। आरपीएफ और यातायात पुलिस ने उन्हें रोका-टोका नहीं। प्रभावित ट्रेनों मे मुरी एक्स्प्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस, नेता जी एक्सप्रेस, के अलावा कई मुख्य ट्रेनें शामिल रहीं।
अप व डाउन की पटरियों को दुरुस्त कराने का कार्य कंचौसी की पूर्वी केबिन क्रासिग पर 14 मई रविवार तक होना है। इसके लिए सुबह छह से देर शाम तक क्रासिग को बंद रखते हुए रेलपथ विभाग के इंजीनियर कार्य करा रहे हैं। पहले दिन शुक्रवार को टीम ने ट्रैक के नीचे की गिट्टी व मिट्टी की छनाई कराई। कानपुर व दिल्ली छोर से आने वाली ट्रेनों को काशन देकर पास कराया गया। कंचौसी में हुए कार्य का असर संबलपुर जम्मूतवी, वंदे भारत एक्सप्रेस, दिल्ली-हावड़ा नेता जी एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस व कानपुर-टूंडला व आगरा के बीच दौड़ने वाली मेमो समेत कई ट्रेनें धीरे-धीरे पास होती रहीं।
कार्य अवधि के दौरान आरपीएफ के जवानों की मुस्तैदी व यातायात पुलिस की ढील के कारण नियम टूटते रहे। बंद क्रासिग से वाहन सवार जबरन निकले। ऐसे में पटरियों पर हो रहे कार्य भी बाधित हुआ।कार्य होने से वाहन सवार 5 से 6 किलोमीटर तक का चक्कर काटकर औरैया, रसूलाबाद, बेला, कानपूर आदि जगहों पर जाने को मजबूर है, ट्रैक ठीक होने की जानकारी ना होने से कस्बे में लम्बा जाम लग गया है।वही यह कार्य बीते 9 मई को शुरु को होना था लेकिन नगर निकाय चुनाव को देखते हुए 11 मई को हुए मतदान के कारण जिला प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी थीं, तो कार्य को रोक दिया गया था। इस सम्बंध में स्टेशन अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया ट्रेक ठीक करने का कार्य रविवार तक करवाया जायेगा।
Comments are closed.