कानपुर देहात: रूरा रेलवे क्रॉसिंग पर बनीपारा गांव के मजरा ललपुरवा की पान कुंवारी पत्नी भोपाल सिंह जो ट्रेन की टक्कर से बुरी तरीके से घायल हो गई। मरणासन्न स्थिति बनी हुई है। बताया जाता है की वृद्ध महिला अपनी बिटिया के यहां जा रही थी तभी रेलवे फाटक पार करते समय इटवा से कानपुर सेंट्रल की ओर जाने वाली पैसेंजर गाड़ी आ गई और वृद्ध महिला पैसेंजर ट्रेन के नीचे आ गई और दोनो पैर कट कर अलग हो गए फाटक बंद होने पर खड़े वाहनों पर बैठे युवकों ने चिलाया तो ट्रेन की रफ्तार कम होने की वजह पैसेंजर ट्रेन रोक दी गई और लगभग पैसेंजर ट्रेन 25 मिनट खड़ी रही ओर GRPF के लोगो ने एंबुलेंस बुला कर जिला अस्पताल के भेज दिया।
Comments are closed.