फिरोजाबाद: बृहस्पतिवार की रात दक्षिण थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया।दक्षिण थाना क्षेत्र के हुंडावाला बाग निवासी रविकांत (28) और लाइनपार थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी श्रीनाथ (26) आपस में दोस्त थे। दोनों चूड़ी छपाई का काम करते थे। बृहस्पतिवार रात को स्कूटी से किसी काम से राजा का ताल क्षेत्र की ओर गए थे। लौटते वक्त रात करीब 12 बजे जैसे ही दोनों स्कूटी से रवि यूनिटी हॉस्पिटल के समीप हाईवे पर पहुंचे, वैसे ही पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से दोनों को रौंद दिया।
वाहन की टक्कर से दोनों काफी ऊपर उछल गए। एक युवक सड़क के एक तरफ दूसरा दूसरी तरफ गिरा। थाना पुलिस ने बताया कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने जानकारी करके दोनों के परिजन को सूचना दी। शुक्रवार की सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने दोनों युवकों के शव परिजन के सुपुर्द कर दिए।तीन दिन पहले ही नई स्कूटी खरीदी थी। कामकाज के सिलसिले में दोनों दोस्त शाम के वक्त एक साथ होते थे।रात करीब सवा बारह बजे जैसे ही पुलिस का फोन दोनों के परिवारों में पहुंचा। वैसे ही दोनों घरों में परिजन की चीत्कार मच गई।
Comments are closed.