प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में संपन्न हुए नगर निकाय चुनाव से पहले बाहुबली अतीक अहमद ऐंड फैमिली का किस्सा सुर्खियों में रहा। प्रयागराज में हो रही काउंटिंग के बीच निगाहें वार्ड नंबर 44 चकिया मोहल्ले पर टिकी है। यह अतीक अहमद का गढ़ था। इस इलाके में अतीक की तूती बोलती थी। आज वार्ड चुनाव में यहां सपा ने बीजेपी को हरा दिया है।प्रयागराज नगर निगम के वार्ड नंबर 44 में समाजवादी पार्टी कैंडिडेट ने बीजेपी प्रत्याशी को हरा दिया है। अतीक के मोहल्ले में इस बार भी कमल नहीं खिल पाया। यहां चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अतीक के खिलाफ प्रचार भी किया था।
सीएम योगी आदित्य नाथ ने भी प्रयागराज में रैली करते हुए रामचरितमानस के पाठ के जरिए माफिया पर निशाना साधा था।सीएम योगी ने अपने भाषण में कहा कि प्रयागराज की धरती अत्याचार बर्दाश्त नहीं करती, प्रकृति न्याय जरूर करती है, जो जैसा करेगा, उसे वैसा ही फल मिलता है, जिन लोगों ने अन्याय किया था, उनका न्याय प्रकृति ने कर दिया।उमेश पाल मर्डर केस के बाद योगी सरकार के ऐक्शन में असद का एनकाउंटर हुआ। और फिर पुलिस अभिरक्षा में अतीक अहमद और छोटे भाई अशरफ की हत्या हो गई थी। पत्नी शाइस्ता परवीन के साथ ही बमबाज गुड्डू मुस्लिम अभी तक फरार ही चल रहे हैं।
Comments are closed.