रांची:सामाजिक – राजनीतिक कार्यकर्ता राजेश कुमार ने ‘आओ कभी चौराहे पर’ अभियान के तहत इस शनिवार राजधानी के अल्बर्ट एक्का चौक पर पोस्टर के माध्यम से राज्य में कार्यरत सभी आईएएस अधिकारियों की संपत्ति और उनके स्रोतों की जाँच की माँग की है। साथ ही उन्होंने हेमंत सरकार से रोजगार पर भी सवाल पूछे।राजेश ने कहा कि हाल के दिनों में पूजा सिंघल, छवि रंजन जैसे बड़े अधिकारी भ्रष्टाचार में पूरी तरह संलिप्त पाये गये हैं। जो पद और शक्ति उन्हें राज्य की सेवा के लिये दी गयी थी, उसका दुरूपयोग उन्होंने राज्य और राज्य की जनता को लूटने के लिये क़िया।
कहा,उन्होंने ना केवल भ्रष्टाचार किया, बल्कि झारखंड जैसे संसाधनों से भरपूर गरीब राज्य को लूट का चारागाह बनाने के लिये अपने शक्तियों का दुरुपयोग के द्वारा भ्रष्टाचार को संरक्षण भी दिया है।कहा, पूजा सिंघल और छवि रंजन जैसे लोग तो बस उदाहरण हैं। ऐसे और कई अधिकारी अलग – अलग तरीके से झारखंड को लूटने और अपनी झोली भरने में लगे हो सकते हैं। ऐसे लोग व्यवस्था में लगे काले धब्बे के समान हैं, जिनका साफ होना आवश्यक है।
अतः राज्य और लोगों के हित में है कि राज्य में कार्यरत सभी आईएएस अधिकारियों की संपत्ति ए स्रोतों की जाँच हो।उन्होंने वर्तमान सरकार से रोजगार को लेकर भी प्रश्न पूछे,और कहा कि हेमंत सरकार युवाओं को रोजगार कब देगी। राज्य में ना जेपीएससी की परीक्षा हो रही है और ना जेएसएससी परीक्षाएँ ले रही है। दुसरी ओर मुख्यमंत्री अपनी सभाओं में रोजगार देने को लेकर बड़ी – बड़ी बातें कर रहे हैं,युवाओं को रोजगार के नाम पर धोखा दिया जा रहा है। सरकार अविलंब राज्य में परीक्षाएँ करवाये एवं नियुक्ति का कार्य करे
Comments are closed.