पुलिस द्वारा 75 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए एक पर किया मुकदमा दर्ज

उन्नाव आबकारी विभाग व स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

rashtriya judgement news

नगरीय निकाय चुनाव के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में
तहसील पुरवा
राजेश प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 पुरवा मय हमराह व स्थानीय पुलिस स्टाफ थाना मौरावां के साथ तहसील पुरवा के अंतर्गत कस्बा मौरावां वह भवानी गंज में मुखबिर ख़ास की सूचना पर एकबारगी दबिश देते हुए 50 लीटर कच्ची अवैध कच्ची शराब के साथ 01 अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. नन्केऊ पत्नी स्व हीरालाल निवासी मोहल्ला कैथाना कस्बा मौरावां,
को गिरफ्तार करते हुए थाना मौरावां, जनपद उन्नाव में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
साथ ही देशी विदेशी बियर मंगत खेड़ा, देशी लंगरपुर , मौरावां आदि दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।
तहसील सदर
आबकारी निरीक्षक सदर कुलदीप बहादुर सिंह मय हमराह एवं स्थानीय पुलिस चौकी मगरवारा थाना कोतवाली सदर उन्नाव की संयुक्त कार्यवाही में अभियुक्ता सावित्री पत्नी स्व. गोरेलाल निवासी ग्राम सलेमपुर करोवन थाना कोतवाली सदर उन्नाव को अवस्थी खेड़ा पुलिया के पास से दीवाना ब्रांड के 15 पौव्वे बरामद करते हुए हैं गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
क्षेत्रान्तर्गत संचालित विदेशी मदिरा दुकान रऊकरना, बीयर दुकान रऊकरना तथा देशी शराब दुकान रऊकरना तथा देशी शराब दुकान थाना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
तहसील बीघापुर
आबकारी निरीक्षक बीघापुर प्रदीप कुमार मौर्य मय हमराह व थाना बिहार के पाटन चौकी पुलिस स्टाफ के साथ संदिग्ध ग्राम तिवरीया में एक बारगी दबिश देते हुए 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 100 किग्रा लहन व 03 भट्टी मौके पर नष्ट किया गया
तहसील सफीपुर
आबकारी निरीक्षक सफीपुर द्वारा क्षेत्रान्तर्गत शराब दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
तहसील बांगरमऊ
आबकारी निरीक्षक बांगरमऊ द्वारा क्षेत्रान्तर्गत शराब दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More