खून से लाल हुई सड़कें, सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत

rashtriya judgement news

1)- सड़क हादसे का शिकार होने वालों में एक वृद्धा भी शामिल

– शादी समारोहों से वापस लौटते समय हुई दुर्घटनाएं

बांदा। पिछले चैबीस घंटों में सड़क दुर्घटनाओं में एक के बाद पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे का शिकार होने वालों में एक वृद्धा भी शामिल हैं। वृद्धा को छोड़ दिया जाए तो बाकी चार मृतक शादी समारोहों से शामिल होने के बाद घर वापस लौट रहे थे। लेकिन घर वापस लौटने से पहले ही इन लोगों को मौत ने बीच रास्ते में ही भींच लिया। अपनों के घर वापस आने का इंतजार कर रहे परिजनों को जब उनकी मौत की खबर मिली तो कोहराम मच गया। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

केस-02

वृद्धा को टक्कर मार बोलेरो से भिड़ा बाइक सवार, दोनो की मौत

जसपुरा। पैलानी थाना क्षेत्र के पैलानी डेरा गांव निवासी रामदुलारी (65) पत्नी भगवानदीन गुरुवार की सुबह खेतों की तरफ जा रही थी, तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार संदीप (21) पुत्र रामसजीवन निवासी चुरियाना हमीरपुर ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उपचार के बाद वृद्धा रामदुलारी की मौत हो गई। संदीप बाइक समेत अपने चचेरे भाई छोटू (20) पुत्र इंद्रपाल, वीरू (20) पुत्र राम सिंह के साथ भागने लगा तभी सामने से आ रही बोलेरो जीप से जा भिड़ा, इससे तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुरा में भर्ती कराया गया। वहां उपचार होने से पहले ही संदीप ने दम तोड़ दिया। दो घायलों का उपचार किया जा रहा है। वृद्धा के घरवालों ने बताया कि वह भोर सबेरे खेतों की तरफ जा रही थी। वहीं मृतक के भाई अमित कुमार ने बताया कि संदीप अपने भांजे सूरज की बारात में शामिल होने क्योटरा पतारा गया था। वापस लौटते समय यह हादसा हो गया। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा थां वह बीए फाइनल वर्ष का छात्र था। अचाकन हुई इस घटना से परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

केस-03

बाइक की टक्कर से किसान की मौत

बांदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के निभौर गांव के मजरा क्योटरा बड़ा डेरा निवासी श्यामलाल (58) पुत्र शिवनंदन बुधवार की शाम अपने घर के दरवाजे पर खड़ा था। तभी शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार युवक ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में भर्ती कराया गया। वहां डाक्टरों ने हालत नाजुक बताकर उसे कानपुर रेफर कर दिया। घरवाले उसे लेकर कानपुर जा रहे थे, तभी गाजीपुर गांव के पास श्यामलाल ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजन शव लेकर घर आ गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के छोटे भाई हीरालाल ने बताया कि श्यामलाल किसानी करता था। उसके दो बेटी और दो बेटा हैं। पुत्रियों की शादी हो चुकी है। पुत्र अविवाहित हैं। बाइक सवार वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

केस-04

पानी टैंकर की टक्कर से साइकिल सवार की मौत

बांदा। मटौंध थाना क्षेत्र के बोधी पुरवा गांव निवासी रज्जन प्रसाद (65) पुत्र बुधुवां साइकिल से प्रतिदिन संकट मोचन मंदिर आता-जाता था। वह बुधवार की शाम दर्शन करने के बाद साइकिल से घर जा रहा था। तभी त्रिवेणी तिराहे के पास पीछे से जा रहे पानी भरे टैंकर ने उसे टक्कर मार दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद टैंकर समेत चालक मौके से फरार हो गया। वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने उसे पहचान लिया। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। आनन-फानन मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के पुत्र मंगल प्रसाद ने बताया कि उसका पिता प्रतिदिन सुबह संकट मोचन मंदिर आ जाता था। भजन कीर्तन करने के बाद शाम को वह घर जाता था। बुधवार की शाम को दर्शन करने के बाद वह घर जा रहा था, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया।

स-05

बाइक सवार बुजुर्ग को ट्रक ने रौंदा मौत, पुत्र जख्मी

बांदा। मटौंध थाना क्षेत्र के करछा गांव निवासी जयराम (62) पुत्र खाड़ी अपने पुत्र राम सिंह (20) के साथ रिश्तेदार की बारात में शामिल होने देहात कोतवाली क्षेत्र के बिलवई गांव गए थे। गुरुवार की भोर दोनो पिता-पुत्र बाइक में बैठकर वापस घर लौट रहे थे, तभी कलेक्टर पुरवा के पास सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे जयराम बाइक से उछलकर ट्रक के नीचे आकर कुचल गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुत्र राम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उसका उपचार किया जा रहा है। उधर मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुचंी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भतीजे महेंद्र ने बताया कि जयराम किसानी करता था। उसके पास पांच बीघा जमीन है। मृतक अपने पीछे चार पुत्र, दो बेटी छोड़ गया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More