हरिद्वार में गौ तस्करों व पुलिसकर्मियों के बीच मुठभेड़ !

RASHTRIYA JUDGEMENT NEWS

बहादराबाद !

बहादराबाद थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई दोनों तरफ से फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया वहीं जवाबी फायरिंग में रुड़की एसओजी का एक सिपाही भी जख्मी हुआ है कुछ गौ तस्कर भाग निकले एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमें कमिंग करते हुए फरार बदमाशों की तलाश में एक गौ तस्करों पकड़ने में कामयाबी मिली है मिली जानकारी के अनुसार घायल सिपाही और बदमाश का रुड़की सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है जिले में गोकशी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह ने सभी थाना कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम को निर्देश दिए थे इसी क्रम में शनिवार देर रात कुछ गौ तस्करों के सहारनपुर से हरिद्वार जिले की सीमा में दाखिल होने की सूचना पर पुलिस और एसओजी अलर्ट हो गई बहादराबाद थाना क्षेत्र के बड़ेडी राजपूताना और और कॉलेज के बीच पुलिस और तस्करों का आमना सामना हो गया बहादराबाद थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा और एसओजी रुड़की प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी अपनी टीमों के साथ बदमाशों की घेराबंदी में जुड़ गए और उन्हें सरेंडर करने के लिए चेतावनी दी गई गौ तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए फायरिंग कर दी जवाबी फायरिंग में घायल हुए बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया उसके पैर के घुटने के नीचे गोली लगी आरोपी की पहचान सावेज पुत्र भूरा निवासी गधेवाड थाना फतेहपुर सहारनपुर हाल शाहपुर थाना भगवानपुर उम्र 20 वर्ष के रूप में हुए फायरिंग में रुड़की एसओजी का सिपाही नितिन भी घायल हुआ है आरोपी अबे साहवेज के खिलाफ गोकशी के चार मुकदमा दर्ज होने की जानकारी पुलिस को मिली है देर रात तक पुलिस टीमें फरार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचकर घायल सिपाही नितिन का हालचाल जाना साथ ही बदमाशों से पूछताछ कर उनके साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More