बांदा की आधी निकायों में कब्जा करने में कामयाब रहा सत्ताधारी दल

RASHTRIYA JUDGEMENT NEWS

बांदा/
नगर निकाय चुनावों में सत्ताधारी भाजपा ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए जिले की दोनों नगर पालिका परिषदों समेत चार निकायों में भगवा परचम लहराया है। जबकि दो नगर पंचायतों में सपा तो एक-एक पर कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवार ने बाजी मारी है। सुबह से शुरू हुई मतों की गणना के बीच जैसे जैसे परिणामों का ऐलान होता गया, वैसे ही विजयी प्रत्याशियों के चेहरे चमकने लगे। वहीं चुनाव का हार का सामना करने वाले उम्मीदवार मायूस होकर मतगणना स्थल से बाहर निकले। शनिवार को मुख्यालय स्थित मंडी समिति में जिले की प्रतिष्ठित बांदा नगर पालिका में चली लंबी मतगणना के बाद भाजपा की मालती गुप्ता बासू ने भगवा परचम लहरा दिया और अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी मौजूदा चेयरमैन की पत्नी गीता साहू को करीब तीन हजार से अधिक मतों से शिकस्त दे दी। यहां भाजपा की मालती बासू को 33 हजार, सपा की गीता साहू को 30 हजार वोट मिले। जबकि कांग्रेस की आदिशक्ति 5 हजार मत मिले।वहीं अतर्रा नगर पालिका में भाजपा उम्मीदवार संगीता निराला ने अपने प्रतिद्वंदी सपा की सुषमा जाटव को 259 वोटों से पराजित किया। संगीता को जहां 6296 वोट मिले वहीं सुषमा को 6037 वोट प्राप्त हुए। जबकि तीसरे नंबर पर रही बसपा की आशा वर्मा को 5293 वोट मिले। ऐसे ही ओरन नगर पंचायत में कांग्रेस के लक्ष्मीनारायण द्विवेदी ने 1390 वोट पाकर बसपा के शन्नो शिवहरे को 198 मतों के अंतर से पराजित किया।

इसी तरह नरैनी नगर पंचायत में सपा के मूलचंद सोनकर ने साइकिल की रफ्तार दिखाते हुए एक हजार से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की है। उन्हें 3482 मत हासिल हुए, वहीं निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा की नीलम वर्मा को 2477 मत मिले। मटौंध नगर पंचायत से भाजपा के सुधीर सिंह रामबाबू ने बाजी मारी है और अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी भाकपा की निर्मला देवी को करीब एक हजार वोटों के भारी अंतर से पराजित किया है।जीत का ऐलान होने के साथ ही समर्थकों ने विजेता को फूल मालाओं से लाद दिया। ऐसे ही बिसंडा नगर पंचायत से भाजपा उम्मीदवार आशा देवी ने 3195 मत पाकर बसपा की शिवसखी को करीब दो हजार मतों से पराजित किया। तिंदवारी नगर पंचायत में निर्दलीय उम्मीदवार सुधा देवी ने सपा प्रत्याशी प्रियंका पटेल को 270 वोटों से पराजित करने में कामयाबी हासिल की। बबेरू नगर पंचायत चेयरमैन सीट पर सपा उम्मीदवार सूर्यपाल यादव ने 142 मतों के अंतर से भाजपा के प्रत्याशी निर्वतमान चेयरमैन विजयपाल सिंह को हराया।

ट्रिपल इंजन सरकार विकास की नई गाथा लिखेगी : विधायक
सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने नगर पालिका बांदा समेत सभी भाजपा के विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह योगी मोदी के ऊपर की जा रही जनता के विश्वास की जीत है । जिस तरह से डबल इंजन की सरकार होने से चारों तरफ विकास हो रहा था। देश और प्रदेश के साथ नगर की सरकार जुड़ने से भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार अब नगरीय इलाकों में विकास की नई गाथा लिखेगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More