आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे निकले राउंड पर, हेड कांस्टेबल समेत 5 कांस्टेबलों पर गिरी गाज

RASHTRIYA JUDGEMENT NEWS

हल्द्वानी। कुमाऊं के पुलिस महानिरीक्षक डॉ0 नीलेश आनंद भरणे ने ड्यूटी से गायब मिलने पर एक हेड कांस्टेबल और चार सिपाहियों को लाईन हाजिर किया है। इसके अलावा तीन होमगार्डों का एक दिन का वेतन रोकने के भी निर्देश दिए गए हैं।
प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार 12 मई की रात्रि 11 बजकर 55 मिनट पर पुलिस महानिरीक्षक डॉ0 नीलेश आनन्द भरणे द्वारा सिटी कंट्रोल रुम से डियूटी चार्ट लेकर हल्द्वानी क्षेत्र के थाना कोतवाली हल्द्वानी, मुखानी, बनभूलपरा की गस्त, पिकेट, पेट्रोलिंग आदि ड्यूटियों का अचानक जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी में सतर्क मिले पुलिस कर्मियों का उत्साह वर्धन किया। ड्यूटी पर न मिलने वाले एक हेड कांस्टेबल तथा 4 कांस्टेबलों को लाईन हाजिर किया। साथ ही तीन 3 होमगार्डों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये हैं।
लाइन हाजिर किए गए हेड कांस्टेबल संजीत राणा, कांस्टेबल विजय वर्मा चीता मोबाईल तिकोनिया से वर्कशाप लाईन पर अनुपस्थित मिले। कांस्टेबल कमलेश नौला चीता मोबाईल बरेली रोड हाईवे पर अनुपस्थित थे। कांस्टेबल मौ0 अजीम, कांस्टेबल अरुण कुमार चीता मोबाईल रामपुर रोड सरगम टाकेज पर अनुपस्थित मिले।
इसके साथ ही होमगार्ड निर्मल, सरजीत सिंह, गोपाल राम का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिये। रात्रि में ड्यूटी चैक करने का दायित्व रात्रि अधिकारी का होता है लिहाजा रात्री अधिकारी की भी जांच की जा रही है।
वहीं पुलिस महानिरीक्षक डॉ0 नीलेश आनंद भरणे द्वारा अवगत कराया गया कि भविष्य में कहीं भी औचक चैंकिग की जा सकती है जो भी अधिकारी व कर्मचारी डियूटी के प्रति लापरवाही बरतेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More