सगे मामा ने दस साल की मासूम भांजी से की अश्लील हरकते

(निगोहां में सगे मामा ने मासूम भांजी से अश्लील करते,बहन ने पकड़ा तो पिटाई कर दोनो को घर से निकला) (पीड़िता का आरोप शिकायत के 15दिन बाद भी पुलिस ने आरोपी पर नही की कार्यवाही)

RASHTRIYA JUDGEMENT NEWS

निगोहाॅ,लखनऊ।पुलिस कमिश्नर एस बी शिरोडकर ने महिलाओ व बच्चियों के साथ होने वाले गम्भीर अपराधो में शिकायत आने के बाद मातहतो को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दे रखे है,लेकिन दक्षिणी जोन की निगोहां पुलिस शायद उनके आदेश को नही मानती इसी लिये निगोहां के एक गांव में दस साल की मासूम बच्ची के साथ सगे मामा द्वारा की गयी अश्लील हरकतो व कुकृत्य किये जाने की पीड़ित मां द्वारा लिखित शिकायत के 15दिन बाद भी आरोपी के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही किये जा‌ने की बजाय बचाव में उतर आयी,जब कि पीड़ित मासूम ने भी महिला पुलिस को दिये गये अपने बयान में शिकायती पत्र में मामा पर लगाये आरोपो की पुष्टि भी की है।पीड़ित मां ने कहा वो सीएम,डीजीपी व पुलिस कमिश्नर को शिकायती पत्र भेजकर आरोपी पर कार्यवाही की मांग करेंगी।
निगोहां के एक गांव निवासी महिला ने बताया पति से तलाक के बाद वो अपनी दस साल की‌ मासूम बेटी के साथ अपने मायके में रहती है,उसके माता-पिता का भी देहांत हो चुका है,घर के ऊपरी हिस्से में भाई भी रहता था,जो नशे का आदी है।महिला ने आरोप लगाते हुये बताया उसकी दस साल की मासूम बेटी पर मामा बुरी नजर रखता है ओर उसके साथ अश्लील हरकते व कुकृत्य करता था ओर किसी से भी कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी भी देता था,

30अप्रैल की रात 9:00बजे भाई शिवम ने मासूम बेटी को पानी लेकर घर के ऊपरी हिस्से में आने को कहा,बेटी जब ऊपर गयी तो उसके साथ गलत हरकते करने लगा,काफी देर तक बेटी के नीचे ना आने पर जब ऊपर जाकर देखा उसके होश उड़ गये,

जिसके बाद फटकारने पर उस समय तो भाई मौके से भाग निकला,जिसके बाद डरी सहमी बेटी उसके पास आकर लिपट गयी ओर रोते हुये अपने मामा के द्वारा आये दिन की जाने वाली हरकते व कुकृत्य को बताया,जिसके बाद उसने घर पर भाई के साथ ना रहने का फैसला किया,देर रात दस बजे के करीब शराब के नशे में धुत होकर घर आये भाई ने उसकी व बेटी की गाली-गालौज करते हुये बुरी तरह पिटाई कर किसी से भी कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुये घर से बाहर निकाल दिया।जिसके बाद उसने दूसरे दिन पुलिस से शिकायत की तो घर में रखा सामान पुलिस ने वापस दिलाया।जिसके बाद‌ से डरी सहमी पीड़ित मां मासूम बेटी की अबरू बचाने को किराये के मकान में रह रही है ओर किसी तरह हिम्मत जुटाकर 31अप्रैल को डाक के जरिये निगोहां थाने पर शिकायत पत्र भेजकर मासूम बेटी से अश्लील हकरते व कुकृत्य करने वाले आरोपी भाई के विरूद्व कड़ी कार्यवाही की मांग की।

शिकायती मिलने के दस दिन बाद भी पुलिस ने नही की कार्यवाही…..
पुलिस की माने तो उसे पीड़ित मां द्वारा डाक से भेजा गया शिकायती पत्र उसे 5अप्रैल को मिला,जिसके बाद हल्के के दारोगा को जांच भी सौपी गयी,पीड़ित मासूम व उसकी मां ने अपने बयान में शिकायती पत्र में लगाये गये आरोपो की पुष्टि भी की,जिसके बाद भी पूरे मामले में लापरवाह बनी निगोहां पुलिस कार्यवाही के बजाय आरोपी भाई के दबाव में आकर पूरी घटना को झुठलाने में जुटी है।इंस्पेक्टर विनोद यादव से जब पूरे मामले में पीड़िता की शिकायत के बाद भी कार्यवाही ना किये जाने के बारे में पुछा गया तो उन्होने आरोपो को झुठलाते हुये प्रापर्टी विवाद के चलते बहन द्वारा भाई पर गलत आरोप लगाने की बात कहते हुये पल्ला झांड लिया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More