सी बी एस ई बोर्ड रिजल्ट में एस आर पब्लिक स्कूल का दबदबा बरकरार
इण्टर मीडिएट में दुर्गेश सैनी 96.2 प्रतिशत व हाई स्कूल में कृष्णा मिश्रा 95 प्रतिशत अंक लेकर रहे टॉपर
RASHTRIYA JUDGEMENT NEWS
उरई(जालौन)।12 मई 2023- सी बी एस ई बोर्ड परीक्षा 2023 में एस आर पब्लिक स्कूल उरई का दबदबा बरकरार रहा। आज घोषित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रश्मि शुक्ला ने बताया कि इस वर्ष सम्मिलित हाई स्कूल के 313 एवं इण्टरमीडिएट के 290 छात्र-छात्रायें सम्मिलित हुए
जिसमे इण्टर मीडिएट के मानविकी वर्ग के छात्र दुर्गेश सैनी ने 96.2 प्रतिशत तथा हाई स्कूल के कृष्णा मिश्रा ने 95 प्रतिशत अंक लेकर टॉप किया। अनुपस्थित परीक्षार्थियों को छोडकर सभी छात्र-छात्रायें उत्तीर्ण हुए इस प्रकार विद्यालय का परीक्षा फल शत् प्रतिशत रहा।
परिणाम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रधानाचार्या ने बताया कि इण्टर में दुर्गेश सैनी ने 96.2:, अंकित कुमार 95.8ः, अमन पुरोहित 92.6ः, आदर्श पुरवार 92.4ः, सृजन गुप्ता 91.8ः, अभय पटेल 91.6ः,सूरज राठौर 91.6ः,
रूद्र त्रिपाठी 91.4ः, रक्षा तिवारी 91.4ः, खुशी वंसल 90.8ः,काव्यांश पुरवार 90.8ः, सौम्या संेगर 90.6ः, प्रज्ञा राठौर 90.4ः, पल्लवी त्रिपाठी 90.4ः, अपूर्वा यादव 90.2ः, कार्तिक सेन 90ः, गौरव प्रजापति 90ः, रिमझिम शर्मा 90ः, अनुष्का ओझा 90ः, ध्रुव गुप्ता 90ः, अमन सानिया 90ः, खुशी वंसल 90.8ः अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया।
हाई स्कूल परीक्षा में कृष्णा मिश्रा ने 95ः, आयुष द्विवेदी 91.6:, अभिनव सिंह गौतम 91:, सौर्या शर्मा 90.8:, कृष्णा पटेल 90:, रूद्राक्ष 90:, सैलोज गौतम ने 90: अंक कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
विद्यालय चेयरमैन डॉ0 सी0पी0 गुप्ता जी ने बच्चों को उनके कठिन परिश्रम से प्राप्त अच्छे रिजल्ट के लिए बधाई दी। वाइस चेयरमैन रमाकान्त द्विवेदी जी ने सभी मेधावी छात्रों की सराहना करते हुए, उन्हे मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी।
विद्यालय के प्रबंधक अशोक कुमार राठौर ने सभी मेधावियों एवं उनके अभिभावकों को इस उत्कृष्ट परिणाम के लिए सराहना करते हुए कहा, कि सदैव कठिन परिश्रम से मीठे फल की प्राप्ति होती है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रश्मि शुक्ला ने सभी छात्रों को मंगल तिलक करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य राघव गुप्ता, कोआर्डीनेटर विकास पटैरिया, राहुल गुप्ता, रमेश प्रजापति, एम.एच खान, सौरभ तिवारी, अर्चना गुप्ता, कार्तिक गौतम, आदित्य प्रताप सिंह, आशीष अवस्थी, सुरेश पाल, अमित सिंह, पंकज कुशवहा, हर्षद गौतम, राघवेन्द्र सिंह, रमाकान्त विश्वकर्मा, कुन्ज विहारी, सत्यप्रकाश शिवम पचौरी आदि उपस्थित शिक्षक गणोें ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीे।
Comments are closed.