गोकशी एनडीपीएस के मामलों में परफॉर्मेंस सुधारें नहीं तो नंपेगे थानाध्यक्ष- एसएसपी

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

हरिद्वार: क्राइम मीटिंग में पुलिस कप्तान अजय सिंह ने थानेदारों को खासतौर पर गोकशी एनडीपीएस एक्ट के मामले में अपनी अच्छी परफॉर्मेंस सुधारने की चेतावनी दी है अपराधों पर लगाम लगाने और मुकदमों के निस्तारण के निर्देश दिए हैं कानून में नए बदलाव की जानकारी देते हुए उन्हें बताया गया कि अपराधिक मामले और नशा तस्करों पर नए नियम कानून के तहत कैसे नकेल कसी जाए कबाड़ीओ के गोदामों की रेंडम चेकिंग चोरों का पूरा गिरोह पकड़ने और शिकायती प्रार्थना पत्र पर गंभीरता से कार्रवाई के निर्देश दिए एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि एक चोर को पकड़ने के बजाय गिरोह की तह तक जाते हुए उनसे जुड़े अन्य सदस्यों पर भी कार्रवाई की जाए

बड़े फाइनैंशल फ्रॉड के मामलों में थाना प्रभारी खुद मॉनिटरिंग करें केवल 41 का नोटिस देकर काम नहीं चलेगा एसएसपी ने हिदायत दी कि गोकशी के प्रकरणों में सही अभियुक्तों को ही विवेचना में लाया जाए नाम जायती जायती गलत नहीं होनी चाहिए सभी थाना प्रभारी इस बात को गंभीरता से लें एसपी सिटी एसपी देहात लापरवाह थानाध्यक्षों को चिंतित कर अवगत कराएं आने वाले दिनों में गर्मियों की छुट्टी में चार धाम यात्रा को देखते हुए यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए ताकि जाम न लगे धोखाधड़ी के मामलों में मास्टरमाइंड तक पहुंच कर कार्रवाई करें

इस दौरान एसपी क्राइम रेखा यादव, एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ,सीओ मंगलौर बहादुर सिंह चौहान, सीओ लक्सर मुकेश ठाकुर, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल, यातायात राकेश रावत, सहित सभी थाना प्रभारी शाखा प्रभारी मौजूद रहे वही सम्मानित किए गए अधिकारियों में खानपुर थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ,उप निरीक्षक नवीन सिंह, हेड कांस्टेबल रामवीर कांस्टेबल सुखविंदर सिंह, ज्वालापुर कोतवाली के उपनिरीक्षक शमशेर अली, कॉन्स्टेबल कर्म सिंह ,रणवीर थाना कलियर से हेड कांस्टेबल भीम दत्त शर्मा ,ग्राम प्रहरी कलियर आसिफ अली ,कॉन्स्टेबल मुकेश तोमर, भगवानपुर से एसएसआई लोकपाल परमार, उप निरीक्षक विवेक सती, कॉन्स्टेबल मुकेश तोमर ,लक्सर कोतवाली से उपनिरीक्षक बबलू चौहान, बहादराबाद थाना से उपनिरीक्षक पंकज कुमार, कॉन्स्टेबल दिनेश चौहान, सुशील चौहान फायर सर्विस हरिद्वार से फायरमैन संतोष कडेरी, फायर सर्विस रुड़की से लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा ,कंट्रोल रूम हरिद्वार से महिला कॉन्स्टेबल अनीता कंचन साइबर क्राइम सेल से हेड कांस्टेबल अरुण कुमार, योगेश कैथौला, गोवंश स्क्वायड टीम से उप निरीक्षक आशीष कुमार, उप निरीक्षक शरद सिंह, कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, को मैन ऑफ द मंथ के तौर पर पुरस्कृत करते हुए शाबाशी दी गई।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More