चंदौली: शिकारगंज कस्बा के रहने वाले एक युवक ने पत्नी से छेड़खानी के शक में रविवार को अपने पिता, मां, बहन व बड़े भाई को लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया। लोगों ने बीच-बचाव कर घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल मां, बेटे को चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। शिकारगंज कस्बा बाजार निवासी एक व्यक्ति के छोटे पुत्र की पत्नी शनिवार को ससुर और जेठ पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए अपने मायके चली गई।
रविवार को पति का अपने परिजनों से इसी बात पर विवाद हो गया। उसने पिता, मां, बहन व बड़े भाई को लाठी से बुरी तरह पीटा। मां का पैर टूट गया। बड़े भाई के सिर में गंभीर चोटें आईं। लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह स्थिति को संभाला। पुलिस चौकी प्रभारी जनक सिंह ने घायल मां बेटे को चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजकर भर्ती कराया।
Comments are closed.