अलीगढ़: पशुपालन विभाग गोवंश में अभी लंपी वायरस की रोकथाम कर ही पाया था कि अब सूअरों में फैले अफ्रीकन स्वाइन फीवर ने होश उड़ा दिए हैं। छेरत स्थित संभागीय सूकर प्रजनन केंद्र में पिछले चार-पांच दिन में ही 50 से अधिक सूअरों की मौत हो चुकी है।इनमें से कुछ सूअरों में बरेली के इज्जतनगर स्थित भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान ने अफ्रीकन स्वाइन फीवर की पुष्टि की है। इसको लेकर डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने नमूनों में इस घातक बीमारी की पुष्टि होने के बाद रोग प्रभावित क्षेत्र में सूअरों के आवागमन एवं सूअरों के मांस की बिक्री को प्रतिबंधित कर दिया है।
सूअर बाजार पर भी तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। पशुपालन विभाग की ओर से छेरत में संभागीय सूकर प्रजजन केंद्र संचालित है। पिछले दिनों इस केंद्र में अचानक से सूअरों की मृत्यु होने लगी । चार-पांच दिनों में ही 50 से अधिक सूअरों की मृत्यु हो गई ।डीएम की ओर से सभी सूअर पालकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है। इसमें बीमारी की रोकथाम के लिए निर्देश दिए गए हैं। जिले में अब रोग प्रभावित क्षेत्र में सूअरों के आवागमन के साथ ही कोई सूअर बाजार आयोजित नहीं होगा। सूअर की मांस की बिक्री पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। प्रभावित क्षेत्र में सेनेटाइजेशन कराने के निर्देश दिए गए हैं।
Comments are closed.