सराय: ज्वालापुर स्थित सराय बाईपास रोड पर राजलोक कॉलोनी में काफी दिनों से टूटी हुई पुलिया का पुनर्निर्माण ग्राम प्रधान मनीष के द्वारा कराया गया उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को काम के लिए चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी हर ग्राम पंचायत के हर एक नागरिक को हर संभव सहायता प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है जिसके लिए उन्होंने ग्राम वासियों से अपील की है कि वह अपने आसपास क्षेत्र को साफ और स्वच्छ बनाए रखने में ग्राम पंचायत सराय में योगदान दें उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत पूरे गांव में साफ सफाई व ग्राम पंचायत के द्वारा सराय गांव में नालियों के चैनल गांव में बनने वाली इंटरलॉकिंग सड़कों का जाल बिछाया जाएगा जिससे गांव में होने वाली दिक्कत से ग्रामीणों को निजात मिलेगी
उन्होंने कहा कि पंचायत सराय में ग्राम पंचायत सराय में होने वाले विकास कार्यों के लिए बजट की कोई कमी नहीं है वहीं ग्रामीण क्षेत्र में जो भी कोई समस्या होगी उसको दुरुस्त कर लिया जाएगा वही अपने गांव सराय को मॉडल के रूप में विकसित करना हमारा मिशन होगा उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना वर्ग पेंशन विकलांग पेंशन किसान निधि से मिलने वाली योजनाओं का ग्रामीणों को हरसंभव लाभ दिया जाएगा इस दौरान उपस्थित रहे ग्राम प्रधान मनीष कुमार साहब सिंह पवन उर्फ प्रवीण चौधरी धीरेंद्र, प्रधान गजेंद्र चौधरी, कैप्टन विपिन जोशी ,आशीष लोहाट सुनील लहरी, अजय सोलानी ,संदीप शर्मा, डॉ प्रकाश मौजूद रहे !
Comments are closed.