पटना:बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा का आज आखिरी दिन है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिलने वालों का तांता लगा है। भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने भी उनसे मुलाकात की है। इसका वीडियो सामने आया है। जिसमें पंडित धीरेंद्र शास्त्री के सामने बैठ कर अक्षरा भजन गा रही हैं। पास ही केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे बैठे हुए हैं।नौबतपुर के तरेत पाली मठ में चल रहे धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा का आज आखिरी दिन है।
पांचवें और अंतिम दिन की कथा दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगी। समापन समारोह में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी शामिल होंगे। माना जा रहा है कि आखिरी दिन कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ सकती है। बाबा धीरेंद्र शास्त्री कथा के आखिरी दिन अपने भक्तों को भभूत भी देंगे।धीरेंद्र शास्त्री ने मंगलवार को कहा कि रामचरित मानस, गीता और पुराण का अपमान अब नहीं सहेंगे। अब संतों का अपमान नहीं होगा। भारत में रहना है तो सीता राम कहना होगा।
इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात दोहराई। बाबा ने कहा कि बिहार से हमारा संकल्प पूरा होता दिख रहा है। बिहार की आबादी लगभग 13 करोड़ है।धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आने की सूचना के साथ ही उनका विरोध शुरू कर दिया गया था। बागेश्वर धाम के पीठाधीश के पटना पहुंचने से पहले 10 मई को पोस्टर फाड़ा गया। फिर 14 मई को वो जिस होटल में रुके वहां सामने लगे पोस्टर को भी फाड़ा गया था। अब पोस्टर पर कालिख पोती गई है।
Comments are closed.