जम्मू: शहर में पुलिस ने चार दिन से लापता नाबालिग के साथ एक सब इंस्पेक्टर को होटल में पकड़ा है। पुलिस ने मंगलवार-बुधवार की रात को आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार, 13 मई को पुलिस को एक नाबालिग के लापता होने की शिकायत मिली थी।
इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस जगह-जगह जांच कर रही थी। इसी कड़ी में मंगलवार देर रात पुलिस की एक टीम ने शहर के एक होटल में दबिश दी। यहां पर सब इंस्पेक्टर सरदार अली को नाबालिग के साथ पकड़ा गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगामी जांच जारी है।
Comments are closed.