शहडोल: जिले के बोकरामार गांव में 19 वर्षीय युवक पेट दर्द से परेशान होकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। जैतपुर थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि मनोज सिंह उम्र 19 वर्ष अपने घर से महज 500 मीटर की दूरी पर आम के पेड़ से फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया है।पुलिस के अनुसार, मनोज सिंह काफी दिनों से पेट के दर्द से परेशान था, जिसका इलाज भी उसने जिला अस्पताल एवं अन्य स्थानों से कराया था, लेकिन आराम नहीं मिला।
इसकी वजह से वह कुछ दिनों से काफी परेशान हो गया, पुलिस ने बताया कि परिजनों ने बयान में बताया है कि पेट दर्द की वजह से ही उसने इस कदम को उठाया है।बुधवार सुबह युवक घर में नहीं था, तभी परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। तलाशते-तलाशते घर के समीप एक आम के पेड़ से उसका शव फांसी पर लटका मिला, जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले पर मर्ग कायम कर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि बीमारी की वजह से उसने फांसी लगा ली है।
Comments are closed.