लखीमपुर खीरी: राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग, नई दिल्ली से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में सड़क जैसी परिस्थिति में रहने वाले बच्चों एवं बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन के पुनर्वास के लिए डीपीओ संजय कुमार निगम के तत्वाधान में संयुक्त टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया।अभियान में एएचटीयू थाना प्रभारी जैनेन्द्र कुमार ने बताया कि बच्चों को बालश्रम एवं बालभिक्षावृत्ति में लिप्त नही करना चाहिए क्योंकि भिक्षावृत्ति किसी भी समाज के लिए व बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए अभिशाप हैं।जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार निगम ने भ्रमणसील रहकर चिन्हित हाट स्पाटों पर दुकानदारों एवं व्यवसायियों को अवगत कराया कि 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों वा किशोरों को भिक्षावृत्ति या बालश्रम में लिप्त पाये हुये देखे तो तुरंत चाइल्ड लाईन के टोल फ्री नंबर 1098 पर सूचित करें।
Comments are closed.