धनबाद: बलियापुर के दैनिक भास्कर के रिपोर्टर प्रवीर महतो को अपराधियों ने गोली मार दी। घटना बुधवार की रात लगभग 9 बजे की है। प्रवीर बाइक से बलियापुर से रघुनाथपुर अपने घर जा रहे थे।इस दौरान रखितपुर तालाब के पास तीन अपराधी खड़े थे। प्रवीर के पहुंचते ही अपराधियों ने उन पर गोली चला दी। गोली कमर के ऊपर लगी है। गोली लगते ही वह बाइक समेत जमीन पर गिर गए। सूचना पर बलियापुर पुलिस मौके पर पहुंची।पत्रकार प्रवीर को इलाज के लिए पहले स्थानीय सीएचसी ले जाया गया। जहां से एसएनएमएमसीएच भेजा गया।
मेडिकल अस्पताल में हुए एक्सरे में पता चला कि एक गोली रीढ़ के नीचे फंसी हुई है। गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए प्रवीर को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। प्रवीर ने बताया कि उसकी किसी से भी दुश्मनी नहीं है। गोली मारने वाले तीनों अपराधियों को पहचानते है।तीनों उनके आसपास गांव के ही रहने वाले हैं। मामूली विवाद में गोली मार देंगे, इसका जरा भी अंदाजा नहीं था।इधर बलियापुर पुलिस अपराधियों की खोज में जुट गई।घटना को लेकर राज्य भर के पत्रकारों तथा मीडिया कर्मियों में रोष व्याप्त है।
Comments are closed.