मुरादाबाद: रोडवेज पुलिस चौकी के सामने स्कूटी सवार मां और बेटा बुधवार की शाम को तेजाब से झुलस गए। दोनों का कहना था अज्ञात कार सवारों ने तेजाब फेंका है।नवीन नगर निवासी परचून के दुकानदार नवीन सक्सेना का बेटा ऋषभ सक्सेना अपनी 52 वर्षीय मां अंशू सक्सेना को स्कूटी से लेकर माता के जागरण का कार्ड बांटने और नेम प्लेट बनवाने के लिए पीतलनगरी गया था। लौटते समय दोनों शाम साढ़े छह बजे दोनों पीतल नगरी बस अड्डे मोड़ के पास स्कूटी रुके। इसी समय अचानक एक कार निकली और उनके ऊपर छीटे पड़ गए। इसके बाद दोनों के शरीर में जलन होने लगी।
मां-बेटे ने तेजाब डालने पर शोर मचाया। राहगीरों के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।इस दौरान दोनों स्कूटी से जिगर कालोनी स्थित अस्पताल में पहुंच गए। सूचना मिलने पर एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया और सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर दोनों की हालत देखने के लिए अस्पताल पहुंचे। पूछताछ में दोनों ने पहले कार सवार के द्वारा तेजाब डालने की जानकारी दी। पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज को चेक किया।प्राथमिक उपचार के बाद मां बेटे घर चले गए। इस बारे में एसपी सिटी ने बताया कि तेजाब लेकर जाने वाले अज्ञात लोगों की पुलिस तलाश कर रही है। प्राथमिक जांच में यह घटना एक दुर्घटना है।
Comments are closed.