रायबरेली: इनरव्हील क्लब ने भीषण गर्मी से राहत देने के लिए स्थानीय स्टेडियम में वाटर कूलर लगवाया। मोतीलाल नेहरू स्टेडियम मे आयोजित कार्यक्रम के उपरांत इनरव्हील क्लब के पदाधिकारियों द्वारा वाटर कूलर का उद्घाटन किया गया। इनरव्हील क्लब, रायबरेली की अध्यक्ष सीमा श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों और खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि स्टेडियम में आने वाले खिलाड़ियों और मॉर्निंग वॉकर्स की मांग पर इनरव्हील क्लब द्वारा स्टेडियम में बड़ा वाटर कूलर लगवाया गया, जिससे स्टेडियम में आने वाले लोगों को तपती गर्मी में ठंडा पानी पीने को मिल सके।
उद्घाटन कार्यक्रम में जिला क्रीड़ा अधिकारी सर्वेंद्र सिंह चौहान, स्काउट गाइड के पूर्व प्रभारी लक्ष्मी कांत शुक्ला और रोटरी क्लब के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष ममता कपूर, पूनम कपूर, सुजाता भाटिया, डॉ. सुमेधा रस्तोगी, प्रियंका अग्रवाल, रेखा जिवनानी, सुरभि अग्रवाल, डॉ. वैशाली चंद्रा, अलका द्विवेदी, अलका पांडेय विशेष रूप से उपस्थित रहीं। अंत में सचिव अनामिका गुप्ता ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Comments are closed.