हापुड़: क्षेत्र की टीचर कॉलोनी में बदमाश घर में पानी पीने के बहाने घुसे और लाखों रुपये के जेवरात और नकदी लूटकर फरार हो गए। बदमाश घर में अकेली बुजुर्ग महिला को भी घायल कर गए। इस घटना से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी अशोक सिसौदिया और थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
हापुड़ जिले की टीचर कॉलोनी निवासी एडवोकेट दुलीचंद पुष्कर कचहरी में प्रैक्टिस करते हैं। उनकी पत्नी गाजियाबाद में सरकारी स्कूल में टीचर हैं। गुरुवार को घर के सभी सदस्य अपने काम पर गए थे। घर में अधिवक्ता की माता जयवती अकेली थीं।बुजुर्ग महिला जयवती ने बताया कि गुरुवार दोपहर बाइक सवार 2 लोग आए। घर में अकेली पाकर उन्होंने पानी मांगा। पानी पीने के बहाने वे घर में घुस आए और लूटपाट शुरू कर दी। बदमाशों ने उनके सोने के कड़े, घर में रखे जेवरात और नकदी लूटी ली। विरोध करने पर वृद्धा को घायल कर ऊपरी मंजिल पर चले गए।
Comments are closed.