औरैया: एक घर से मुगलकालीन जमाने का खजाना मिला है। ये खजाना घर में चल रही खुदाई के दौरान मजदूरों को मिला है।जानकारी के मताबिक मुमटी मोहाल में रहने वाले दीपक के घर पर निर्माण कार्य चल रहा है। दीपक के घर की पुरानी दीवार को गिराने का काम चल रहा है। इसी दौरान मिट्टी की खुदाई करते हुए मजदूरों को मुगलकालीन खजाना मिल गया। इसमें सोने की ईंट और सिक्के दोनों थे। ईंट को अष्टधातु का भी बताया जा रहा है। इन्हें बेशकीमती मानते हुए संबंधित विभाग को भी सूचना दे दी गई है। दीपक ने बचा हुआ खजाना लिखापढ़ी कर कोतवाली में जमा कर दिया है।
स्थानीय पुलिस के मुताबिक पहले घर के मालिक ने 07 मई को खजाना मिलने की किसी को सूचना नहीं दी। हालांकि लोकल स्तर पर चर्चा के बाद मामला पुलिस और प्रशासन की जानकारी में आया। इसके बाद पुलिस ने मालिक से संपर्क किया।नियम-कानून बताने के बाद मालिक खजाना जमा करने को तैयार हो गया। वहीं एक मजदूर सीसीटीवी में मौके से फरार होता भी दिखा, जिसके बाद सोने की ईंट होने की चर्चा है।वहीं मकान मालिक ने बचे हुए खजाने को कोतवाली में जमा करा दिया। घटना कोतवाली इलाके के मोहल्ला गुमटी मोहाल की बताई जा रही है।
Comments are closed.