लखनऊ: रहीमाबाद इलाके में गुरुवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में मां-बेटी समेत परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से भाग गया।टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से पिचक गया था। पुलिस ने कार काटकर सभी 6 लोगों को बाहर निकाला। उनको नजदीकी अस्पताल ले गए। वहां 4 को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
जबकि 2 गंभीर घायलों को तुरंत लखनऊ सिटी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। हादसा लखनऊ-हरदोई हाईवे पर रात 2 बजे हुआ।सभी एक परिवार के थे। लखनऊ में शादी समारोह अटेंड करके लौट रहे थे।मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि बहुत तेज आवाज आई। जब तक लोग मौके पर पहुंचे तब तक चालक ट्रक लेकर मौके से भाग गया। कार सड़क किनारे जाकर पलट गई।दुर्घटनाग्रस्त कार सिराज अहमद के नाम पर रजिस्टर्ड थी। मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
Comments are closed.