बांदा: एक किशोरी को मोबाइल चार्जिंग पर लगाना भारी पड़ गया। उसने कभी सोचा भी नहीं होगा कि मोबाइल चार्जिंग लगाना उसके लिए इतना भारी पड़ जाएगा कि उसकी मौत हो जाएगी। दरअसल जैसे ही किशोरी ने मोबाइल को चार्जिंग पर लगाया, वह करंट की चपेट में आ गई और बुरी तरह से झुलस गई। इस हादसे में किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई।बांदा जिले के अतर्रा में स्विच बोर्ड में मोबाइल चार्जर लगाते समय करंट लगने से किशोरी की मौत हो गई। वह ग्राम प्रधान की भतीजी थी।
परिजन पोस्टमार्टम कराए बिना शव घर ले गए। कोतवाली क्षेत्र के महोतरा गांव निवासी दीपिका उर्फ शिवानी (16) घर में स्विच बोर्ड में मोबाइल का चार्जर लगा रही थी। अचानक हाथ में करंट लगने से अचेत होकर गिर गई।परिजन उसे सीएचसी लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन थाने में सूचना दिए बिना शव को घर ले गए। पिता राजेश ने बताया कि वह पांच बहनों और दो भाइयों में सबसे बड़ी थी। इसी साल हाईस्कूल की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की थी। पिता मजदूरी करते हैं। वह महोतरा प्रधान विमला अवस्थी की भतीजी थी।
Comments are closed.