बिहार: वैशाली में 5 साल के बच्चे को उसी की स्कूल बस ने कुचल दिया। स्कूल से लौटने के बाद बच्चा बस से उतरा था। वह घर जाने के लिए महज 20 कदम ही चला होगा, तभी ड्राइवर ने बस बढ़ा दी। बच्चे को पीछे से बस ने धक्का मारा, फिर रौंदते हुए निकल गई। बस का पिछला पहिया बच्चे के सिर पर चढ़ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें बस ड्राइवर की लापरवाही कैद हो गई है।
हादसा गुरुवार को चेहराकलां छौराही गांव के केशव चौक पर हुआ। हादसे के तुरंत बाद स्कूल बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।मासूम की पहचान विजय चौधरी के 5 साल के बेटे प्रीतम कुमार के रूप में हुई है। प्रीतम नर्सरी क्लास में सूर्या इंटरनेशनल स्कूल सुपौल टरिया में पढ़ता था।बच्चे के पिता विजय चौधरी गुवाहाटी में रहकर किसी कंपनी में मजदूरी करते हैं। वो गुवाहाटी में ही थे। इस संबंध में स्कूल मैनेजर रवि कुमार ने कहा कि बच्चे की मौत से हम भी दुखी हैं।
ऐसा नहीं होना चाहिए था। परिवार और गांव के प्रतिनिधियों ने इस मामले में समझौता करवा दिया है।अटेंडर नहीं होने के चलते बस ड्राइवर बच्चे को नहीं देख पाया और गाड़ी उसके ऊपर चढ़ा दी।पंचायत ने स्कूल को 6 लाख रुपए देने को कहा। पंचायत के फैसले को स्कूल और बच्चे के परिवार ने भी मान लिया। इसके बाद मामले को रफा-दफा कर दिया गया। पुलिस ने कोई शिकायत नहीं की गई है। शव का पोस्टमॉर्टम भी नहीं कराया गया है।
Comments are closed.