पटना: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री 13 मई को पटना पहुंचे थे। उन्हें बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कार ड्राइव कर एयरपोर्ट से होटल पनाश पहुंचाया था। इस दौरान ना तो बीजेपी सांसद ना ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सीट बेल्ट लगाई थी।इस मामले में जांच पूरी होने के बाद अब पटना पुलिस ने जुर्माना लगाया है। इस बात की पुष्टि पटना के ट्रैफिक एसपी पूरन कुमार झा ने की है। एक हजार रुपए का चालान ऑनलाइन भेजा गया है।
कार मध्यप्रदेश के छतरपुर निवासी इंदर विक्रम सिंह बुंदेला के नाम पर रजिस्टर्ड है। छतरपुर में ही बागेश्वर धाम स्थित है।पंडित धीरेंद्र शास्त्री जिस गाड़ी में बैठे थे उसका चालान कटने के बाद सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है। नीतीश सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने इसको लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज है। नियम तोड़ने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। चाहे जो कोई हो। बाबा हो या संत।
हर किसी के लिए नियम एक है।जिस गाड़ी का चालान काटा गया है वो मध्य प्रदेश की है। इस गाड़ी का 11 मई को भी एक हजार का चालान कट चुका है, जो कि जमा नहीं किया गया है। पटना पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि 1 हजार रुपए का चालान झांसी में कटा था।गौरतलब है कि पटना के तरेत पाली में धीरेंद्र शास्त्री की 13 से 17 मई तक हनुमंत कथा हुई थी। इस दौरान लाखों की संख्या में भक्त पहुंचे थे।
Comments are closed.