बिहार:बेगूसराय में नशा करने से मना करने पर ससुर ने बहू को लाठी-डंडे बुरी तरह पीटा। बीच-बचाव में आए बेटे को भी सनकी नशेड़ी ने नहीं छोड़ा। इस दौरान महिला जख्मी हो गई। दौलतपुर पंचायच के वार्ड-11 निवासी अरविंद साह की पत्नी सुशीला देवी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर में कराया गया। पीड़िता ने खओदावंदपुर पुलिस को मामले की सूचना दी है।पीड़िता ने पुलिस से कहा कि ससुर बिलेता साह रोज शराब पीकर घर में मारपीट करते हैं।
वे नशे में घर आएं थे, जब परिवार के सदस्यों ने नशा नहीं करने का आग्रह किया तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।वहीं, दूसरी तरफ स्थानीय लोगों ने कहा कि बिलेता अक्सर नशा कर घर आता है। मना करने पर मारपीट करने लगता है। पीड़िता ने कहा कि उसके पड़ोसी धर्मेंद्र साह, जीतेंद्र साह, दिलीप साह ने ससुर को मारपीट करने के लिए प्रेरित किया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है।
Comments are closed.