कानपुर देहात रूरा:पृथ्वी दिवस पर आयोजित अमृत सरोवर कार्यक्रमों के द्वारा तालाबों के महत्व आवश्यकता बताने का कार्य जिला प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है किंतु एक दर्जन सरोवरों से आच्छादित रहे गांव सरगांव बुजुर्ग के सभी तालाब सूख गए हैं किंतु अमृत महोत्सव पर इन तालाबों को देखने और पर्यावरण के साथ तालाबों के संरक्षण का महत्व बताकर ग्रामीणों को जागरूक करने की जरूरत नहीं समझी गई है।
ग्राम सरगांव बुजुर्ग के रहने वाले पूतन दुबे, कल्लू यादव,राम जी दीक्षित पुजारी, बृजेश दीक्षित, राम कुमार यादव, काजू दुबे, राजाराम सैनी आदि ने बताया कि इस गांव को जब बसाया गया था तभी गांव के चारों ओर बुजुर्गों ने 12 तालाबों का निर्माण कराया था जो डेरापुर तहसील के अभिलेखों में दर्ज हैं जिससे इस गांव को सरगांव बुजुर्ग कहा जाता है।उक्त लोगों के अनुसार लगभग 4 हजार की आबादी वाले इस गांव के दक्षिणी हिस्से में स्थित प्राचीन कालिका देवी मंदिर के पास तीन बड़े तालाब हैं।
योगी तालाब, कहार तालाब और पक्का तालाब जिसमें पक्के तालाब में बने तीन घाट अपनी प्राचीनता को दर्शाते हैं, वहीं पश्चिमी ओर दो तालाब हिंसवा तालाब और श्याम तालाब बने हैं जिनमें से हिंसवा तालाब शिव मंदिर व आबादी के बीच में है यह तालाब मौजूदा समय में अवैध कब्जों के चलते अपना अस्तित्व खो रहा है, गांव के उत्तरी ओर बहा तालाब, पूंछी तालाब,पांडेय तालाब सूख गए है।
पूर्वी ओर कुरियन तालाब, कहारन तालाब बने हैं गांव के मुरली कश्यप, बसंत, परमू, गोविंद कश्यप आदि ने बताया कि हम कश्यप समाज के लोगों की जीविका इन तालाबों से चलती थी, इन तालाबों में हमारी बिरादरी के लोग सिंघाड़े की खेती किसानी करके अपने परिवार का गुजारा करते थे जो तालाबों के सूखने से खत्म हो गई है। तहसील कार्यालय डेरापुर में कई प्रार्थना पत्र देते हुए इन तालाबों को सूखने से बचाने और पानी भरवाने को कहा पर किसी ने सुना ही नहीं।
उक्त ग्रामीणों ने बताया कि पृथ्वी दिवस पर आयोजित अमृत सरोवर महोत्सव जिला प्रशासन द्वारा मनाया जा रहा है तो आशा जगी थी कि गांव के तालाबों की सुरक्षा संरक्षा के साथ तालाबों के महत्व को लोगों को समझाने के लिए जिला प्रशासन के लोग गांव आयेंगे। लोगों को तालाबों के महत्व को बताने के साथ इनके संरक्षण की शपथ दिलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा किंतु ऐसा कुछ भी नहीं हुआ जिससे गांव के लोगों में निराशा हैं।
इस सम्बंध में विकास खंड अधिकारी डेरापुर प्रशान्त यादव ने बताया कि गांव सरगांव बुजुर्ग में 12 तालाब हैं, जिनमें से अमृत सरोवर बनाने के नियमों एवं मानकों को पूरा करने वाले तालाबों को अमृत सरोवर तथा मानक को पूरा न करने वाले तालाबों को आदर्श एवं स्वच्छ तालाब बनाया जायेगा इन तालाबों के आसपास साफ सफाई कराने तालाबों के रख रखाव की व्यवस्था के साथ चारो ओर से घेराबंदी कर गेट आदि का निर्माण कार्य के ग्राम प्रधान एवं सचिव को निर्देशित किया गया है
Comments are closed.