लखनऊ: पीजीआई इलाके की वृंदावन काॅलोनी में बुधवार को बेकाबू कार ने बाइक सवार बीटेक छात्र अंकुश राजपूत (28) की जान ले ली। पुलिस के मुताबिक, हेलमेट न पहने होने के चलते सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना पर परिवार में रोना-पीटना मच गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से कार चालक का पता लगा रही है।पुलिस के मुताबिक, कुंडरी रकाबगंज का अंकुश राजपूत बीटेक प्रथम ईयर का छात्र था। मृतक के भाई संदीप ने बताया कि कोरोना के चलते अंकुश ने बीच में ही बीटेक की पढ़ाई छोड़ दी थी।
इसी वर्ष उसने एक निजी इंस्टीट्यूट में बीटेक में दाखिला लिया था।मंगलवार को वह पीजीआई स्थित वृंदावन कॉलोनी में बहनोई राजकुमार के घर गया था। रात में वहीं रुका और बुधवार सुबह दोनों भांजों को छोड़ने जीजा की बाइक से स्कूल गया था। लौटते समय वृंदावन सेक्टर-11 चौराहे के पास तेज रफ्तार कार ने पीछे से उसे टक्कर मार दी थी। वह बाइक से उछलकर सिर के बल सड़क पर जाकर गिरा और कार चालक ने उसे रौंद दिया।भाई संदीप ने बताया कि खर्च चलाने के लिए ट्यूशन पढ़ाता था। उसकी शादी तय हो गई थी। रोका भी हो गया था।
Comments are closed.