स्ट्रीट चिल्ड्रेन एवं बाल भिक्षावृति रोकने, पुर्नवास हेतु रेलवे स्टेशनों पर किया गया जागरुकता अभियान

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

बांदा: जनपद के चिन्हित हॉट स्पॉट पर जिला प्रोबेशन अधिकारी बांदा के निर्देशन में बांदा के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क पर जीवन यापन करने वाले बच्चों व बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान चलाया गया। अभियान में रेलवे स्टेशन एवम होटल आदि जगहों पर स्थित बाल भिक्षा वृत्ति में लिप्त बच्चों के चिन्हीकरण एवं पुनर्वास हेतु मुख्य हॉट चिन्हित किए गए तथा यात्रियों दुकानदारों को जागरूक किया गया । अभियान में सरंक्षण अधिकारी राजीव सिंह के द्वारा बताया गया कि बच्चे इस देश की धरोहर हैं और देश के भविष्य है इसलिए बच्चों की पढ़ाई, खेल, खानपान के प्रति संबंधित वयस्क को विशेष ध्यान देना चाहिए, भिक्षावृत्ती में लिप्त नहीं करना चाहिए क्योंकि भिक्षावृत्ती किसी भी समाज के लिए व बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिशाप है। इसी क्रम में विशेष किशोर पुलिस इकाई के अखिलेश प्रताप सिंह द्वारा रेलवे स्टेशन पर बेन्डर्स से बात-चीत की गयी बेन्डर्स द्वारा बताया गया

कोई भी बच्चें यहॉ बाल मजदूरी नही करते है। संरक्षण अधिकारी द्वारा सभी यात्रियों, दुकानदारों एवम व्यवसायियों से अपील कि 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों व किशोरों को भिक्षावृत्ति में लिप्त पाए या भीख मांगते हुए देखे तो तुरंत चाइल्डलाइन टोल फ्री नम्बर 1098, 181, 1090, 112, 139, पर सूचित करे। महिला शक्ति केंद्र की जिला समन्वक ने बताया कि शासन स्तर से द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही जिसमे ऐसे बच्चे व गरीब परिवार जिनको मदद की जरूरत है वो जिला प्रोबेशन कार्यालय में आकर संपर्क करे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा ।अभियान में रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी, ए0एच0टी0यू0, के पुलिस अधिकारी पुरुष वा महिला कांस्टेबल,श्रम विभाग के प्रतिनिधि , महिला शक्ति केंद्र की जिला समन्वयक कामिनी सिंह दीपमाला सिंह , वन स्टॉप सेंटर की रमा साहू उपस्थित रही।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More