जिलाधिकारी ने जानता दरबार लगा कर सुनी जनसमस्याएं

The District Magistrate listened to public problems by setting up a court

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज

रिपोर्ट – सुमित सिंह

शुक्रवार को जिलाधिकारी शिवहर, रामशंकर के कार्यालय प्रकोष्ठ में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा जिले के 19 व्यक्तियों की समस्याओं पर त्वरित कारवाई की गई। जनता दरबार में दाखिल-खारिज, भूमि अतिक्रमण, चौहद्दी सुधार, भूमि सीमांकन, बासगीत पर्चा, आवागमन अवरुद्ध करने, खसरा सुधार, वास भूमि उपलब्ध कराने, राशन कार्ड, स्वास्थ्य आदि से संबंधित फरियादी उपस्थित हुए।

जिलाधिकारी द्वारा जनता दरबार में आये व्यक्तियों की समस्याओं को सुना गया और फरियादी के सामने ही संबंधित पदाधिकारी को कार्यालय कक्ष में बुलाकर प्रखण्ड/अचल स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों को दूरभाष पर अविलंब कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा शिवहर जिलावासियों से अनुरोध किया गया है कि प्रत्येक शुक्रवार को पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 2 बजे तक जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। इस जनता दरबार में जिले का कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की समस्या को लेकर जिला पदाधिकारी से मिल सकते हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More