उत्तरप्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाई खेरागढ़ का निर्वाचन सम्पन्न

सूरज शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष व रंजीत चाहर ब्लॉक मंत्री निर्वाचित हुए

Election of Kheragarh block unit of Uttar Pradesh Primary Teachers Association completed

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज

रिपोर्ट – विष्णु कान्त शर्मा

उत्तरप्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की खेरागढ़ ब्लॉक की कार्यकारिणी का निर्वाचन बीआरसी कार्यालय खैरागढ़ पर सम्पन्न हुआ। निर्वाचन धर्मेंद्र कंसाना जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ आगरा की अध्यक्षता में विधिवत संगठन की नियमावली के क्रम में संपन्न हुआ संगठन के चुनाव अधिकारी के रूप में मनोज शर्मा जिला उपाध्यक्ष, राघवेंद्र सिंह सिकरवार जिला संयुक्त मंत्री एवं पर्यवेक्षक की भूमिका में श्री बृजेश दीक्षित जिला मंत्री प्रदेश संगठन मंत्री रहे।

निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए सर्वसम्मति से ब्लॉक इकाई खेरागढ़ का निर्वाचन संपन्न हुआ। जिसमें निम्न कार्यकारिणी गठित की गई जिसमें सूरज शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष रंजीत चाहर ब्लॉक मंत्री प्रभात मंगल ब्लॉक कोषाध्यक्ष सोनू बघेल ब्लॉक उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए। प्रदेश संगठन मंत्री बृजेश दीक्षित ने संगठन के इतिहास, वर्तमान परिस्थितियों एवं संगठन की रूपरेखा के विषय में विस्तार से प्रकाश डाला और उन्होंने संगठन के प्रति आस्थावान सदस्यों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम का कुशल संचालन सतीश सिकरवार द्वारा किया गया। निर्वाचन के दौरान प्रमुख रूप से राजेंद्र त्यागी जिला मीडिया प्रभारी, मुनेंद्र राठौर ब्लॉक अध्यक्ष सैंया, राकेश त्यागी ब्लॉक मंत्री सैंया, कृष्ण गोपाल उपाध्याय ब्लॉक अध्यक्ष जगनेर, रविन्द्र बघेल जिला सोशल मीडिया प्रभारी, मीनाक्षी लोधी, कविता कुमारी, प्रेमलता, प्रमोद कुमार राजपूत, उमेश चंद्र गर्ग, सतीश कुमार सिकरवार, अशोक कुमार, तेजेंद्र सिंह, सत्यपाल सिंह, अजय अग्रवाल, सुनील कुमार कटारा, पुनीत कुमार, दलबीर सिंह इत्यादि अध्यापक अध्यापिकाएँ उपस्थित रहे। सभी ने नवीन कार्यकारिणी को बधाइयां और शुभकामनाएं दी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More