बागपत: जनपद में ऊर्जा निगम की टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है। बिलौचपुरा गांव में बिजली चोरी पकड़ने गई ऊर्जा निगम की टीम पर छापामारी के दौरान हमला कर दिया गया।फतेहपुर उपखंड के अवर अभियंता रामनिवास ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपनी टीम के साथ बिलौचपुरा गांव में बिजली चोरी पर छापामारी करने गए थे। उन्होंने छापामारी में एक मकान में तार डालकर हो रही बिजली चोरी पकड़ ली।
उन्होंने मकान का दरवाजा खुलवाया तो मकान मालिक ने अपने परिवार के साथ मिलकर उनकी टीम पर हमला कर दिया।आरोप लगाया कि ऊर्जा निगम की टीम से दस्तावेज छीन लिए गए। तभी पूरे प्रकरण की वीडियो बना रहे अवर अभियंता के हाथ से मोबाइल फोन छीनकर तोड़ दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि ऊर्जा निगम की टीम को दोबारा छापामारी करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। अवर अभियंता ने पुलिस से हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Comments are closed.