मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा नगर मोहल्ला बहेड़ा वाला में सलीम का दो मंजिला मकान है। इसके मकान के बराबर में सरकारी हैंडपंप लगा है। मोहल्ले की बच्चियां शुक्रवार शाम करीब सात बजे हैंडपंप से पानी भरने गई थीं। इसी दौरान सलीम के मकान की छत से किसी ने तेजाब फेंक दिया। तेजाब से सोनू की बेटी इनावी (2) इनाबिया (4), फजल की माहीनूर (10), जाबिर की बेटी शमशीर जहां (10) और मोहम्मद नूर की बेटी बुशरा (10) झुलस गई।
बच्चों की चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। इसी बीच बच्चियों के परिजन भी आ गए। इसके बाद वह बच्चियों को लेकर कोतवाली पहुंचे और उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने बच्चियों मेडिकल और उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया।इनावी और इनाविया के पिता सोनू ने आरोप लगाया कि हैंड पंप के पास मकान के स्वामी पर जानबूझकर बच्चों का तेजाब डालने का आरोप लगाया।
उनका आरोप है कि निकाय चुनाव की रंजिश में बच्चियों पर तेजाब डाला गया है जबकि आरोपी पक्ष का कहना है कि मकान के ऊपर स्थित टाॅयलेट की सफाई की गई थी। तेजाब के छींटे बच्चे पर चले गए थे। बच्चों का इलाज करने वाले डॉक्टर कुणाल चौहान का कहना है कि बच्चे ज्यादा नहीं झुलसे है। 5 से 10 प्रतिशत झुलसने की संभावना है। एसपी देहात संदीप कुमार मीना ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मकान के ऊपर बनी टॉयलेट में तेजाब डालते समय कुछ छींटें बच्चों के ऊपर गिर गए थे। मामले की जांच की जा रही है।
Comments are closed.