बिजनौर: जनपद के अफजलगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग गांव टांडा वैरागी के समीप इनोवा कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गडढे में उतर गई।जानकारी के अनुसार नेपाल के महेन्द्रनगर के वेदकोट निवासी इनोवा कार से आठ लोग हरिद्वार गए थे।जब वह मंगलवार को वापस लौट रहे थे जैसे ही वह अफजल गढ़ के गांव टांडा वैरागी के समीप पहुंचे कार चालक देवेन्द्र को नींद की झपकी आने के चलते कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गडढे में उतर गई।
दुर्घटना में कार में सवार खेपड़ी देवी पत्नी दल बहादुर बोहरा ,मदन बहादुर बोहरा पुत्र भाम बहादुर बोहरा, गंगा देवी बोहरा पत्नी नरेन्द्र बोहरा, नरेन्द्र बहादुर बोहरा, गुलकी देवी पत्नी भाम बहादुर बोहरा जनक बहादुर बोहरा पुत्र भाम बहादुर बोहरा व इमा बोहरा पत्नी जनक बोहरा निवासी वेदकोट महेन्द्र नगर नेपाल घायल हो गए ।राहगीरों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। वे दूसरी कार से अपने गन्तव्य के लिए रवाना हो गए।
Comments are closed.