कानपुर: पनकी थाने की पुलिस की थर्ड डिग्री से परेशान होकर एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर पुलिस ने आनन-फानन में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।कपिली गांव में रहने वाले राम प्रकाश पाल का 25 वर्षीय बेटा अरविंद पाल की शादी साढ़ निवासी रीना से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच अनबन चल रही थी। आरोप है कि अरविंद पत्नी को प्रताड़ित करता है। इसके चलते वह एक महीने पहले मायके चली गई थी। सोमवार को पत्नी मायके से लौटी और पनकी थाने में पति अरविंद के खिलाफ मारपीट करने और दहेज उत्पीड़न की तहरीर दी थी।
मामले की जांच रतनपुर चौकी इंचार्ज को दी गई थी।आरोप है कि चौकी इंचार्ज के बुलाने पर अरविंद चौकी सोमवार रात को चौकी पहुंचे थे। आरोप है कि अरविंद के चौकी पहुंचते ही पुलिस कर्मियों ने मार लात-चूता जमीन पर गिरा दिया। सीने पर लात मारकर गिराकर लात मारकर गिरा दिया। इसके बाद खींचकर भीतर खींच ले गया और लाठी-डंडे से चौकी इंचार्ज और दो पुलिस कर्मियों ने जमकर पीटा है। ACP पनकी निशंक शर्मा ने बताया युवक के आरोप की जांच की जा रही है। फिलहाल युवक की हालत सामान्य है। जांच में अगर आरोप सही पाए गए तो दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.